करण चरोले की रिपोर्ट
खरगोन/मंडलेश्वर– संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर श्री नगर मंडी में बलाई समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित हुवा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ विजयी लक्ष्मी साधौ व विशेष अतिथि में राजेस बागदरे,एन. आर चाकरे,दिनेश साहनी,हरीश खाण्डेकर,महेश सिटोले, यसवंत मंसोरे,आशीष चौबे,पूनमचंद सोनी आदि जन रहे।
सर्व प्रथम संत रैदास जी व डॉ अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दिप जलाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुवे। वक्ताओं ने सामाजिक उन्नति के लिए उद्बोदन दिया। जहाँ बलाई समाज के 136 जोड़ो ने आपना अपना डेटा प्रस्तुत किया। आयोजन समिति से रविन्द्र खाण्डेकर, अंसुल चौबे,अजय हीरवे ने बताया कि इस आयोजन के लिए तीन माह से समाज के बीच जाकर कार्य कर रहे थे। कार्यक्रम में अक्षय खाण्डेकर, भगवान खाण्डेकर, प्रवीण खाण्डेकर, महेश खाण्डेकर, सौरभ खाण्डेकर, राजा खाण्डेकर, राजेश कानोडे, रवि खाण्डे,राकेश खेड़े,भोला चौबे,अभीसेख चौगणे,डेविड सोलंकी,प्रभु रंशोरे,महादेव खेड़े, प्रदीप हीरवे,बलराम साँवले,अर्विन हीरवे सहित अनेकों जन शामिल रहे।