



स्वच्छता अभियान के जनक संत श्री गाडगे बाबा देबू जी की १४९वी जयंती पर MR-9 संत गाडगे बाबा चौराहे पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची गाडगे मूर्ति पर सर्व रजक समाज इंदौर द्वारा माल्यार्पण किया गया जिसमें नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी नगर निगम ईदौर के MIC सदस्य, पार्षद, भाजपा नेता निक्की राय,रजक समाज के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक, बसपा पार्टी के कार्यकर्ता, महाराष्ट्र के गाडगे बाबा के अनुयाई, अखिल भारतीय धोबी महासंघ व अखिल भारतीय रजक महासंघ की इंदौर ईकाई आदि अन्य संगठनों व समाज जन उपस्थित रहे,
जिसमें विशेष रूप से बुंदेला रजक समाज के अध्यक्ष श्री शिवलाल लश्करी जी,बसीटा रजक समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कैलोनिया जी , श्री पुरबिया रजक समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंगोडिया जी, श्री धर्मराज लशकरी, श्री यशवंत लशकरी जी, श्री देवीलाल लशकरी जी, श्रीमति उमा लशकरी जी,श्रीमति संगीता लशकरी जी श्रीमति टीना सोलंकी जी आदि अनेक महिलाएं पुरुष उपस्थित हुए

सभी का आभार कार्यक्रम आयोजक….. श्री संदीप धर्मराज लशकरी जी ने व्यक्त किया*
Post Views: 80