



खरगोन ने खंडवा को 290 रनों से दी शिकस्त
खरगोन – आएडीसीए संभागीय अंडर 15 लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला रविवार को खरगोन और खण्डवा टीम के बीच उमरखली रोड स्थित स्टेडिएम में खेला गया। इस मुकाबले का रोमांच देखने के लिए जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम और क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी भी पहुंचे। यहां कलेक्टर श्री कुमार और विधायक श्री जोशी ने क्रिकेट खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच 90-90 ओवर का खेला गया। जिसमें खरगोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 316 रन बनाएं गए। जवाब में खण्डवा की टीम मात्र 92 रनों के निजी स्कोर पर ही ढेर हो गई। खरगोन टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेटों पर 127 रन बनाकर 351 रनों का लक्ष्य देकर पारी घोषित कर दी। 352 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी खण्डवा की टीम मात्र 61 रनों पर ही ढेर हो गई। खरगोन ने फाइनल मुकाबले में खण्डवा की टीम को 290 रनों से रौंदा। जीत के बाद कलेक्टर श्री कुमार ने संभागीय स्तर आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में जीत दर्ज करने पर खरगोन की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि स्पोर्ट का कोई विकल्प नहीं है। ऑनलाइन गेम की जगह खिलाड़ियों को मैदान पर का ज्यादा एक्टिव रहना चाहिए। इस दौरान आईडीसीए उपाध्यक्ष श्री मनोज रघुवंशी सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं एसएसएसजी परिवार के सदस्य सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।