*संविधान निर्माण की भ्रामक जानकारी देने वाले जितेंद्र मिश्रा पर हो कार्यवाही, सौपा ज्ञापन

करण चरोले की रिपोर्ट

बड़वाह – नवोदय विद्यालय बाड़ी जिला रायसेन मध्य प्रदेश के प्राचार्य जितेंद्र मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता पर भ्रामक जानकारी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा था जिसमें प्राचार्य द्वारा अध्यपन के दौरान विद्यालय के छात्रों को बताया गया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान में एक भी लाइन नहीं लिखी है। जिससे आक्रोश होकर अखिल भारतीय बलाई महासंघ खरगोन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बड़वाह को को ज्ञापन सौंपा गया।

 

ज्ञापन में बताया गया कि प्राचार्य जितेंद्र मिश्रा द्वारा गलत भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। साथ ही कहा कि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी एवं भारतीय संविधान का घोर अपमान है।

ज्ञापन के पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा बस स्टैंड पर माल्यार्पण किया गया ,व वहां से बाइक रैली निकाली गई रैली में बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे,जितेंद्र मिश्रा को बर्खास्त करो. जैसे नारे लगाए गए। कहा कि कार्यवाही कर तत्काल बर्खास्त कर कड़ी धाराओ में केस दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए।

इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पंवार, एनएस सोलंकी, दिनेश कोठिया, आकाश शिंदे, संतोष हिरवे, आकाश चरोले, महेंद्र कनाडे, अंकेश कनाडे,तरुण शिवले,सुरेश सावले,राहुल पांडे, शिवा,कैलाश,राकेश,विमल,अजय,संजू,पूनम,रोहित सहित समाज के कई साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment