



वाहनों से रात्रि मे डीजल चोरी करने वाले 04 आरोपियों को सनावद पुलिस ने पकड़ा
· 01 अन्य आरोपी फरार
सनावद – आरोपियों से कुल 280 लीटर डीजल व,01 बिना नंबर की इंडिका कार, 01 बिना नंबर की टीवीएस स्टार स्पोर्टस मोटरसायकल, 02 क्विंवंटल सरिया,05 पानी के मोटर पंप,जेक एवं औजार, कुल मश्रुका 2,11,000 रूपये का मश्रुका जप्त किया गया
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा डीजल/पेट्रोल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्री विनोद दिक्षित के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी निरीक्षक एम.आर.रोमड़े के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा रात्रि मे वाहनों से डीजल व बैट्री एवं नहरों पर सिंचाई हेतु रखी गई पानी की मोटरे चोरी करने वालों के अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08.02.23 को फरियादी धनराजसिंह पिता गयाप्रसाद सिलावट उम्र 28 साल निवासी ग्राम साकल थाना देवनगर जिला रायसेन म.प्र. हाल मुकाम होलकर कालोनी सनावद ने थाना सनावद पर रिपोर्ट किया कि फोरलेन रोड़ निर्माण केदारेश्वर इन्फ्रास्टक्चर प्राईवेट लिमिटेड औरंगावाद कम्पनी मे पब्लिक रिलेशन ओफीसर के पद पर कार्य करता हूँ। कल दिनांक 07.02.23 को रोड़ पर कार्यरत वाहन टाटा हिटाची 220 कम्पनी की पोकलेन मशीन के ओपरेटर मूरतलाल व कर्वपेवर मशीन के ड्रायवर ने बताया कि पोकलेन मशीन में 240 लीटर डीजल डलवाया था जिसमे से कार्य करने के बाद करीब 150 लीटर डीजल बचा था उस वाहन को दिनांक 06.02.23 के शाम करीब 07.30 बजे खड़ा किया था तथा कर्वपेवर मशीन को भी वहीं खड़ा किया था। दिनांक 07.02.23 के सुबह करीब 08.00 बजे देखने पर उक्त पोकलेन मशीन से डीजल टेंक का ताला तोड़कर करीब 100 लीटर डीजल कीमती 10000/- रुपये व कर्वपेवर मशीन की एक्साईड कम्पनी की सफेद रंग की बैटरी कीमती 12000/- रुपये को रात्रि मे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सनावद पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 48/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ की गई आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया उन्होने मिलकर रोड किनारे खड़े वाहनो से डीजल टेंक का ताला तोड़कर पाईप के माध्यम से डीजल केनों मे भरकर कार के माध्यम से चुराया है इसके अतिरिक्त लोहारी,कोटल्याखेड़ी, बड़ूद के आसपास खेतों पर रखी सिंचाई की पानी की मोटरें चुराई है साथ ही निर्माणाधीन भवनों के आसपास निर्माण हेतु रखे गए लोहे के सरियें एवं जनरेटर हेतु रखा गया डीजल भी चोरी किया गया है साथ ही मौका लगने पर टूल बाक्स का ताला तोड़कर उसमे रखे औजार भी चुरा लिए है घटना कारित करने के लिए आरोपी आसीफ की इंडीका कार का तथा आरोपी शाहनवाज की मोटरसाइकल का भी उपयोग किया जाता है । आरोपियों से पुछताछ मे उनके एक अन्य साथी सलमान खान की भी भूमिका है जो घटना करने के बाद से फरार है ।
अब तक आरोपियों द्वारा दिए गए मेमोरेन्डम अनुसार 03 प्रकरणों मे 05 मोटरपंप,01 मोटरसाइकल एवं 02 प्रकरणो में 280 लीटर डीजल,02 क्विंटल लोहे के सरिये एवं 01 इडिका कार, 01 जेक तथा अन्य औजार कुल मश्रुका किमती 2,11,000 रूपये के जप्त किए गए एवं आरोपियों के फरार साथी सलमान पिता रहमान खान निवासी सगड़ियांव की तलाश की जा रही है जिसके गिरफ्तार होने पर अन्य प्रकरणों मे चोरी गया मश्रुका जप्त होने कि संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-
1. आशिफ पिता अंजुम मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सगड़ियाव,
2. जावेद पिता जान मोहम्मद उम्र 35 साल निवासी सगड़ियाव
3. इख्तियार पिता मुख्तियार मुसलमान उम्र 37 साल निवासी सगड़ियाव
4. शाहनवाज पिता इस्माईल मुसलमान निवासी सगड़ियाव
फरार आरोपी का नाम:-
1.सलमान पिता रहमान खान उम्र-25 साल ,निवासी सगड़ियाव
जप्त संपत्ती का विवरण:-
1. 280 लीटर डीजल कीमती 28000 रूपये
2. एक बिना नम्बर की मोटरसायकिल कीमती करीबन 40000 रूपये
3. 05 पानी की मोटर पंप किमती 40000 रूपए
4. 02 क्विंटल सरिया किमती 13000 रूपये
5. इंडिका कार किमती 80000 रूपये
6. जेक एवं टूल्स औजार किमती 10000 रूपये
पुलिस टीम:-
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री विनोद कुमार दीक्षित के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री एम.आर. रोमड़े के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा, सउनि संतोष शुक्ला, प्रआर.940 रविन्द्र चौहान, आर. 757 सुर्यप्रकाश मोर्य, आर. 559 विनोद गौड़, आर. 812 विजय सिसोदिया, आर. 1012 सुमित भदोरिया, आर. 745 अजय, आर. 860 योगेश, आर. 212 दिलीप, आर. 616 पीथा व अन्य का विशेष योगदान रहा।