जिला पंचायत सीईओ ने बड़वाह में कई समीक्षा बैठक जानी सरपंचों की समस्याएं
खरगोन 3 जनवरी 23/ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने मंगलवार को बड़वाह जनपद में जनपद के कार्याे की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने बेड़िया, सिरलाय और हमीरपुरा और अन्य सरपंचों से समस्याओ के बारे में भी जानकारी ली। सरपंचों ने उनकी ग्राम पंचायतों में जीआरएस और सचिवों की फूल टाइम नियुक्ति की बात रखी। उन्होंने कहा कि दो-दो पंचायतों के प्रभार होने से निर्माण कार्याे के अलावा भी अन्य कार्याे में देरी होती है।
इसके पश्चात सीईओ श्रीमति शर्मा ने जनपद के कार्याे की समीक्षा की। मनरेगा के पीओ श्री श्याम रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ियों के कार्य अपूर्ण होने पर उपयंत्री मोहम्मद रकीब सूफी, शैलेन्द्र सोहनी और नीलेश रावत को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। मनरेगा सहित अन्य कार्याे की भी समीक्षा की गई। बैठक के पश्चात सीईओ श्रीमती शर्मा ने जनपद के कटघडा पंचायत के रामगढ़ का निरीक्षण भी किया।
यहाँ से पंचक्रोशी यात्रा निकलती है। इसलिए यहां घाट निर्माण व इसके चारों ओर वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ श्री पुरुषोत्तम पाटीदार, जनपद सीईओ श्री रोहित पचौरी व जिला पंचायत के अन्य परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।