साधारण ग़रीब परिवार की बेटी ने प्रथम श्रेणी से लॉ की डिग्री हासिल कर बढ़ाया परिवार का मान petlawad news

मेहनत का जूनून जिसके सर चढ़ जाए, सारी मुश्किलें उसके सामने घुटने टेक देती है।

रतलाम से संतोष रोहित तलोदिया की रिपोर्ट

पेटलावद – एक साधारण ग़रीब परिवार में रहकर बहुत सी परेशानियाँ, आर्थिक समस्याओं के बीच लगातार अपने लक्ष की और बड़ते हुवे पेटलावद की बेटी कु. निशा मालवीय ने प्रथम श्रेणी में लॉ की डिग्री हासिल कर अपने नगर पेटलावद और परिवार का मान बढ़ाया, कु. निशा मालवीय ने बताया की यह शिक्षा उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त डॉ. कैलाशनाथ काटजू लॉ कॉलेज रतलाम से पूरी की, इसका श्रेय मेरे माता पिता भाई और परिवार को जाता है जिन्होंने मुझे हर संभव सहयोग किया मेरी हिम्मत बड़ाई, एवं रतलाम के वरिष्ठ सी. ए. केदार अग्रवाल का भी सहयोग मिला। इस अवसर पर कु. निशा मालवी के पिता संजय मालवीय ने बताया की निशा शुरू से ही अपने लक्ष को लेकर प्रयासरत रही, घर के प्रतिदिन के काम में सहयोग और आयकर विक्रय कर संबंधी कार्य की प्रैक्टिस के साथ देर रात तक कड़ी मेहनत के साथ पड़ाई कर यह उपलब्धि प्राप्त कि है जिस पर हमारे पूरे परिवार को गर्व है। इस अवसर पर

निशा के भाई डा. लोकेश तलोदीया ने कहा की हमारे परिवार में पहली बेटी है जिसने अपनी लॉ की शिक्षा पूरी की और आगे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी।

कु. निशा मालवीय ने बताया की बी. कॉम. के पश्चात एल.एल.बी. की पड़ाई पूरी की है और आगे भविष्य में %%कर अधिवक्ता%% के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। इस अवसर पर मोहन परमार, परमार ई कॉमर्स ऑफिस स्टाफ़, प्रदीप तिवारी, सॉफ्टेक कंप्यूटर, परिवार जन तथा वरिष्ठ जनों ने बधाई दी और निशा के मंगलमय भविष्य कि कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]