सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित Agar malwa news

आगर मालवा 31 मई। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ समंदर सिंह मालवीय, आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजौरे एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री केसी भारती का सम्मान एवं विदाई समारोह बुधवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित किया गया।

 

कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनकी भूरी- भूरी प्रशंसा की तथा शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कलेक्टर ने अधिकारियों के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए शेष जीवन परिवार के साथ खुशी-खुशी बिताने की शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए शासकीय दायित्वों के निर्वहन में सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

पुष्प माला पहनाकर सम्मान कर भावभीनी बिदाई दी

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राजेंद्र सिंह रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, जिला अधिकारी एवं स्वास्थ्य, आबकारी व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान कर भावभीनी बिदाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश स्वर्णकार ने किया तथा आभार सहायक आबकारी अधिकारी श्री अलावा ने माना।

सीएमएचओ, जिला आबकारी अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

Leave a Comment