



सैलाना- मोहलिया हनुमान मंदिर के पास रविवार देर शाम दो अलग-अलग समूह में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 हजार रुपए नकद व ताश पत्ते जब्त किए गए।
टीआई अयूब खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार देर शाम मोहलिया हनुमान मंदिर के पास एक मकान में जुआ खेल रहे
रोहित पिता राजू भूरिया, राकेश पिता दिलीप कुमार वाघेला, राजा उर्फ रफीक पिता शकील खान, पारस पिता प्रकाश पंवार चारों निवासी ईश्वरनगर रतलाम, वसीम पिता कासिम खान निवासी राम रहीम नगर रतलाम एवं असलम पिता इकबाल शाह निवासी कालिका माता रोड सैलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी पर जुआ एक्ट में केस दर्ज किया गया।
Post Views: 45