सोना चांदी के व्यापारी पर नापतौल विभाग का शिकंजा

खरगोन करण चरोले

नाप तौल विभाग की कार्यवाही सोना चांदी व्यापारी असत्यापित उपकरणों का उपयोग करते पाए

सनावद-बेड़िया नगर में सोना चांदी की व्यापारिक संस्थाओं पर शुक्रवार को नापतौल विभाग द्वारा आवश्यक जांच की गई। नापतौल निरीक्षक श्री सुनील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि नापतौल नियंत्रक द्वारा दिये गए निर्देशानुसार जांच की गई।

जांच के दौरान सोना-चांदी ज्वेलर्स दुकानों में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को जांचा गया। यहाँ गिरिराज ज्वेलर्स, महांकाल ज्वेलर्स, पार्थ ज्वेलर्स, नमामि ज्वेलर्स और वल्लभ ज्वेलर्स बेड़िया में असत्यापित उपकरणों का उपयोग किया जा रहा था। इन सभी संस्थानों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। निरीक्षक श्री पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन संस्थानों में वर्ष 2016-17 में सत्यापित किये गए उपकरणों का ही उपयोग किया जा रहा था। जबकि तौल कांटों को प्रतिवर्ष सत्यापित कराना आवश्यक होता है।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]