Sanawad Khargone news
1-10-24 9:25 am ______ karan chrole
हम फाउंडेशन भारत हमेशा से ही उत्कृष्ट कार्यो से अपनी अलग पहचान बनाता है ,हम भारत फाउंडेशन जिस क्षेत्र में कार्यरत है उस क्षेत्र में अपनी सहभागिता को हमेशा से ही महत्व देते है,ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य को पुर्ण किया ,
न
हम फाउंडेशन भारत की सिटी शाखा सनावद के तत्वाधान मे आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय चांदनीपुरा और राजपुरा में हम फाउंडेशन भारत के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज वर्मा आदेशानुसार और श्रीमती अर्चना आरस जी जिलाध्यक्ष खरगोन की अनुशंका और सिटी शाखा सनावद के मार्गदर्शन में अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी और श्री दीपक चौधरी जी जनशिक्षक महोदय, श्रीमती प्रियंका पाराशर जी जिला संगठन मंत्री और श्रीमती कीर्ति अरोरा और श्रीमती उर्मिला जैन के आतिथ्य में हम फाउंडेशन भारत सिटी शाखा सनावद कार्यकारिणी की गई।साथ शाला में उपस्थित बच्चो को बैग पेन और कॉपी वितरण किया गया।
उनके द्वारा आज गरीब बच्चो को जो शिक्षा से जुड़ी सामग्री बैग पेन और कॉपी वितरण की गई है ।वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे कार्य हम सभी को प्रेरणा के साथ साथ संगठित भी करते है। हमे अपने जीवन में कुछ समय ऐसे लोगो के निकालना चाहिए जो समाज में पिछड़े और दयनीय स्थिति में जीवन यापन करते हैं।उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडना चाहिए।
इस मौके पर सभी अतिथियों ,सदस्यो और बच्चो को स्वल्पाहार करवाया गया।