



धार – हम फाउंडेशन धार शाखा के दवारा दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे धार के शासकीय स्कूलों क्र.8 के बच्चों के लिए माटी के गणेशजी को निर्मित करने की प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रथम दिन बच्चों के दवारा बनाये गए गणेश जी को एकत्रित गिया गया तथा दूसरे दिन जिन बच्चों के गणेश जी बहुत अच्छे बने उन बच्चों को प्रथम, द्वतीय, एवं तृतीया पुरस्कार दिया गया!और जिन बच्चों ने गणेश जी बनाने का प्रयास किया उनको बच्चों को भी भेट सावरूप उनकी जरुरत की मसामग्री वितरित की और उनका उत्सा वर्दन किया जिसमे मालवा प्रांतीय स्वास्थ डॉ प्रमुख लक्ष्मी बारोट फाउंडेशन धार संस्कृति शाखा अध्यक्ष डॉ प्रियंका परमार, एवं उपाध्यक्ष डॉ जया भायर उपस्थित रहे
Post Views: 438