हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवाँ आसमान indore news

Indore news

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता केवल मुख्य सड़कों तक ही सीमित नही है। इंदौर की मुख्य सड़कों के साथ ही कॉलोनियों की बैक लेन को भी इतना स्वच्छ बनाया जा रहा है कि यहाँ कई प्रकार की एक्टिविटी की जा सकती है।

इसी क्रम में आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्थानीय पार्षद श्री राजेश उदावत के साथ तिलक नगर वार्ड 49 की बैक लेन में पोहा पार्टी का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।

इस अवसर पर श्री महेंद्र हार्डिया, एमआईसी सदस्य श्री राजेश उदावत सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय रहवासियों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।

#Indore  # imc

 

Leave a Comment