30 पाव बांम्बे व्हिस्की का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
खरगोन – खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी वृत खरगोन स के आबकारी दल ने सोमवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की ही। कार्यवाही वृत खरगोन स के ग्राम बनहूूर, दामखेड़ा, देवलगांव, मोगरगांव, ढाबला तथा आंवली में की है। कार्यवाही कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के 08 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपी को गिरफ्तार किया है। दल ने ग्रामों में की गई कार्यवाही में 90 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई।
आबकारी दल ने मोटरसाइकिल से अवैध मदिरा 30 पाव बांम्बे व्हिस्की मदिरा परिवहन करते हुए ग्राम वशाली थाना बिस्टान के आरोपी सुनिल पिता गुलाब सिंह भीलाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनिल के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दल द्वारा की गई कार्यवाही में विभिन्न स्थानों से लगभग 3000 किलोग्राम महुआ लहान के सेम्पल लेकर लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। प्रकरणों में जप्त मदिरा एवं सामग्री बाजार मूल्य लगभग 170000 रुपये है। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक रणजीत वर्मा, मनोहरसिंह बुंदेला तथा महिला आरक्षक संता चौहान का सराहनीय योगदान रहा।