खरगोन – खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की है। कार्यवाही आबकारी वृत खरगोन स के आबकारी दल ने शुक्रवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध वृत- खरगोन स के ग्राम गढ़ी, मोगरगांव तथा दाऊदखेड़ी में की है। मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के 05 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया है। दल ने कार्यवाही में 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर लगभग 2000 किलोग्राम महुआ लहान का सेम्पल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया प्रकरणों में जप्त मदिरा एवं सामग्री बाजार मूल्य करीब 108000 रूपये है। कार्यवाही में वृत के स्टाफ का योगदान रहा।