



खरगोन करण चरोले
खरगोन 19 अक्टूबर 2022। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं की पतारसी एवं संपत्ति संबंधी अपराधो में अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बडवाह श्री विनोद दिक्षित द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
15 अक्टूबर की रात्री करीब 10.00 बजे से सुबह 09.00 बजे के मध्य संतोषी माता मंदिर के सामने अली एहमद के खाली प्लाट इन्दौर खण्डवा रोड बडवाह पर फरियादी द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 6661 खडा किया हुआ था। 15 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे देखा था जो वही खडा था लेकिन 16 अक्टूबर के सुबह करीब 9 बजे स्थान पर ट्रक नही दिखां जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 609/22 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इंचार्ज थाना प्रभारी बड़वाह श्री रामआसरे यादव एवं गठित टीम द्वारा माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरों को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी के लिए लगाया गया। फरियादी के मोबाईल पर आये फास्टेग मैसेज के आधार पर मंडवाडा टोल नाका, पलसुद टोल नाका एवं अन्य टोल नाकों पर एवं मुखबीर द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर सेंधवा व बिजासन माता मंदिर रोड के मध्य हाईवे पर थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस की मदद से आरोपी ट्रक चालक बबलु उर्फ योगेन्द्र देसला जाती गुर्जर उम्र 28 साल निवासी कुवादाबेडी पिपल्या बुजुर्ग थाना करही के कब्जे से चोरी गये ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 6661 को आरोपी द्वारा महाराष्ट्र की ओर बेचने के लिए ले जाते समय मुखबीर की सूचना पर आरोपी को राउंडअप कर चोरी किया गया। ट्रक जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ करते आरोपी ने थाना करही क्षेत्र से एक मोटर सायकल भी चोरी करना स्वीकार किया ह। थाना करही जिला खरगोन से आरोपी के संबंध में जानकरी एकत्रित कर आरोपी अपराध क्रमांक 234/22 धारा 379 भादवि में फरार होना पता चला है। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर थाना क्षेत्र में चोरी गई संपत्तियों के संबंध में बारिकी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बबलु उर्फ योगेन्द्र पिता मानसिंग गुर्जर उम्र 28 साल निवासी कुवादाबेडी पिपलिया बुजुर्ग करही जिला खरगोन गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जप्त की गई ट्रक की कीमत करीब 10,000,00 रूपय हैं।
आरोपी बबलु पर थानों में दर्ज है 8 आपराधिक रिकार्ड
आरोपी बबलु के विरूद्ध थाना करही और थाना बड़वाह में 4-4 प्रप्रकरण दर्ज है। करही थाना में अपराध क्रमांक 77/ 22.05.15 की धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 175/31.10.15 की धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 234/22 की धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 337/20.11.21 की धारा 454,380 भादवि में प्रकरण दर्ज है। वही थाना बड़वाह में अपराध क्रमांक 20/14,1,19 की धारा 392 भादवि, अपराध क्रमांक 66/11,2,19 की धारा 457 380 भादवि, अपराध क्रमांक 638/19.11.21 की धारा 379, 411 भादवि तथा अपराध क्रमांक 609/16.10.22 की धारा 379 भादवि के प्रकरण दर्ज है।
कार्यवाही में थाना इंचार्ज प्रभारी बडवाह उप निरीक्षक रामआसरे यादव के नेतृत्व में उनि मिथुन चौहान, आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक कपिल मीणा, आरक्षक संदीप विश्वकर्मा, आरक्षक मुकेश कुशवाहा, आरक्षक अभिलाष डोंगरे सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही है।