इंदौर नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मारा छापा

Indore news :- नवीन तिवारी

इंदौर. मध्यप्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में बुधवार को इंदौर नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दरअसल,सूचना मिली थी कि शहर के जवाहर मार्ग स्थित एक पैकेजिंग शॉप द्वारा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की पॉलिथीन का निर्माण कर बड़े पैमाने शहर में बेचा जा रहा है।

शहर में प्लास्टिक की पॉलीथिन प्रतिबंधित है ऐसे में निगम के स्वास्थ्य विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि जवाहर मार्ग स्थित एस. एच.पैकिंग ट्रेडर्स द्वारा बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की पॉलीथिन का निर्माण कर बेचा जा रहा था। नगर निगम और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की ताजा कार्यवाही को दीपावली पर्व से जोड़कर देखा जा रहा है। ये वजह है कि दीपावली के आने के पहले नगर निगम की टीम फिर से शहर में एक्टिव हो गई है। नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने छापे के दौरान भारी मात्रा में पॉलिथीन का स्टॉक जब्त किया गया है। वही निगम की टीम ने एस. एच. पैकेजिंग पर पॉलिथीन 50 हजार रुपये का स्पॉट फाइन भी किया है। मौके पर मौजूद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया ने बताया कि जवाहर मार्ग पर एस.एच.पैकेजिंग नामक फर्म है और फर्म के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन और कैरी बैग का बड़ा स्टॉक रखा था। उन्होंने बताया कि करीब 70 रुपये के मूल्य के माल को जब्त कर 50 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।

1 thought on “इंदौर नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मारा छापा”

Leave a Comment