खरगोन – पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री जितेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में ग्राम गंधाबड व आसपास के किसानों की 1250000 रुपए की हरी मिर्ची लेकर राजस्थान अलवर का व्यापारी विकास सैनी पिता रामेश्वर दयाल सैनी निवासी ब्रदोड जिला अलवर भाग गया था। जिसे एसडीओपी श्री राकेश मोहन शुक्ला साहब के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी गीता सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र अवास्या व आरक्षक थान सिंह बडोले को सम्मिलित किया।
टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फरार आरोपी को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया। फरार आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक राजेंद्र अवास्या, आरक्षक थान सिंह बडोले, सायबर सेल के उप निरीक्षक सुदर्शन कलोसिया, आरक्षक अभिलाष डोंगरे, एसडीओपी कार्यालय के आरक्षक मंसाराम वास्कले का विशेष सहयोग रहा। ग्राम गंधाबड व आसपास के किसानों ने ऊन पुलिस की प्रशंसा की गई।