शाजापुर न्युज ÷सुनील मालवीय
हर एक आदमी का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार से साथ आराम का जीवन व्यतीत कर सकें।मकान तभी बनेगा जब आर्थिक स्थिति मजबूत हो, आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हर किसी का यह सपना सकार नहीं हो पाता। गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिये शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से गरीब स्थानीय लोग जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे।ऐसे परिवारों को सरकार द्वारा आवास बनवा कर दिया जा रहा है।प्रदेश में अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
#खुशियों_की_दास्ताँ
गीताबाई ने कभी सोचा नहीं था कि उनके सिर पर पक्की छत होगी
—
प्रधानमंत्री आवास पाकर प्रसन्न है गीताबाई
—————–
शाजापुर जिले की जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम बिकलाखेड़ी निवासी श्रीमती गीताबाई पति स्वर्गीय श्री देवनारायण अपने दो बच्चों के साथ कच्चे आवास में अपना जीवन यापन कर रही थी। श्रीमती गीताबाई बताती है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके सिर पर पक्की छत होगी, क्यों कि उनकी पिछली दो पीढ़ियों के साथ वह कच्चे मकान में ही रह रही थी।
किन्तु जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2021-22 में आवास स्वीकृत हुआ तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। आवास पाकर वह प्रसन्नता के साथ बताती है कि उसे योजना के तहत कुल एक लाख 20 हजार रुपये की राशि जनपद पंचायत से प्रदाय की गई, जिससे उन्होंने शौचालय सहित आवास निर्मित किया। श्रीमती गीताबाई आज पक्के घर में रहने का सुख प्राप्त कर रही है। वह और उसका परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दे रहे हैं।
#PMO India
#CM Madhya Pradesh
#Housing for All
#Panchayat and Rural Development #Department Madhya Pradesh
#Jansampark Madhya Pradesh
#Zila Panchayat Shajapur#
#pmawas#
#successstory#
#JansamparkMP#
#jansamparkshajapur#