



Bhopal News : sunil malviya
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जून के दिन गौरव दिवस मनाया जा रहा है। आज से शुरू होने वाला समारोह 4 जून तक आयोजित किया जाएगा।
जिसमें हर तरह की कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। खास बात ये है कि अब अगले साल से हर गौरव दिवस के दिन सरकारी छुट्टी रहगी। इसका ऐलान हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है।
अपने शहर का गौरव हमें बढ़ाना है।
सुंदरता, स्वच्छता में नंबर वन बनाना है।
आइये, आज ‘भोपाल गौरव दिवस’ पर हम सभी यह संकल्प लें!:-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अपने शहर का गौरव हमें बढ़ाना है।
सुंदरता, स्वच्छता में नंबर वन बनाना है।आइये, आज 'भोपाल गौरव दिवस' पर हम सभी यह संकल्प लें! pic.twitter.com/MVL1B2JCCN
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 1, 2023
गौरव दिवस के खास मौके पर सीएम ने कहा है कि अगले साल 2024 से 1 जून को सरकारी छुट्टी रहेगी। आज का दिन सभी के लिए खास है क्योंकि आज ही के दिन भोपाल आजाद हुआ था। सीएम ने आगे कहा कि 1 जून को गौरव दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन भोपाल भारत में शामिल हुआ था। अब अगले साल से हर साल इस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी। ये इसलिए किया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी को राजा भोज, रानी कमलापति जैसी शहीद-क्रांतिकारियों का इतिहास पता हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के सख्त रुख के कारण और जन आंदोलन के कारण भोपाल के तत्कालीन नवाब को भोपाल का भारत में विलय करने के लिए मजबूर हो गए थे.