



Karan chrole 07/10/2024. :: 5:36pm
खरगोन/ बेड़ियां
देश-विदेश में वीख्यात बेड़िया की कृषि मंडी में रविवार हाट से नई लाल मिर्च की आवक शुरु हुई। एशिया की प्रसिद्ध नम्बर दो की नवीन मिर्च मंडी बेड़िया में रविवार को किसान मिर्च लेकर पहुंचे। यहाँ व्यापारियों द्वारा नवरात्री के दिनों में मुहर्त किया गया। मिर्च व्यापरी महेश पटवारिया ने 151 रू किलो के भाव से किसान जितेंद्र रडतीय ग्राम गोविंदपूरा की मिर्ची खरीद कर मोहर्त किया।
सचिव लता सिंह सेनानी ने बताया कि रविवार को बेड़िया मिर्च मंडी में करीब 2400 पोटले लाल मिर्च की आवक रही। व्यापारियों द्वारा पूजा अर्चना कर मिठाई खिलाकर मुहर्त किया गया। संतोष राठौड़, समरथ जावरा, जीतेन्द्र भाटिया, वकील चाचा ठकुरलाल तंवर, गौतम मालविया, बिरजू सेठ, सुमित धोंगड़िया आदि व्यापारियों द्वारा मुहूर्त कर लाल मिर्च खरीदी गई। मंडी प्रशासन द्वारा ने किसानों से अपील की जाती है की अपनी उपज मंडी प्रांगण में लाकर उचित मूल्य एवम नगद भुगतान प्राप्त करे। मंडी प्रांगण के बहार गेर अनुज्ञप्तिधारी को कृषि उपज नही बेचे अन्यथा भुगतान की जिम्मेदारी मंडी प्रशासन की नही रहेगी।
इसलिए मिर्ची का हब बना बेड़िया
इसलिए मिर्ची का हब बना बेड़िया सनावद से लगे बेड़िया मिर्च मंडी लाल मिर्ची का हब है। यहां पर जिले सहित अन्य जिलों से भी किसान मिर्च बेचने के लिए आते हैं। सबसे अधिक मिर्ची इसी क्षेत्र में लगाई जाती है, जो तेज व स्वाद में अच्छी क्वालिटी पैदा करती है। इससे यहां की मिर्ची देश के अन्य राज्यों में भी प्रसिद्ध है। मिर्च का अच्छा भाव मिलने पर किसान सबसे पहले यहीं पर मिर्ची बेचने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
अन्य राज्यों से आते हैं 400 से अधिक व्यापारी बेड़िया मिर्च मंडी में मिर्ची की खरीदी के लिए स्थानीय सहित अन्य राज्यों से करीब 400 से अधिक व्यापारी आते हैं, जो मंडी से बड़ी मात्रा में मिर्च खरीदकर अपने राज्यों में लेकर जाते हैं। यहां की तेज मिर्च होने से आंध्रप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में मिर्च की डिमांड अधिक रहती है। मिर्च का बड़ा कारोबार होने के कारण छोटा क्षेत्र होने के बाद भी व्यापारियों के लिए अधिक प्रसिद्ध है।
खरगोन मिर्च उत्पादन में अव्वल
जानकारी के अनुसार भारत मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.यहां पूरी दुनिया की 30 फीसदी मिर्च पैदा होती है. इसके बाद चीन,थाईलैंड, इथियोपिया और इंडोनेशिया जैसे देशों का नंबर आता है. बड़े उत्पादक होने के साथ ही भारत बड़ा उपभोक्ता और निर्यातक देश भी है. आंकड़ों के अनुसार विश्व में 1.5 मिलियन हेक्टेयर रकबे पर मिर्च की खेती की जाती है, इसमें से अकेले भारत में 0.752 मिलियन हेक्टेयर खेती होती है. मध्यप्रदेश का खरगोन जिला उत्पादन में सबसे ऊपर है. विश्व में हर साल लगभग 7 मिलियन टन मिर्च की पैदावार होती है इसमें से अकेले भारत में 2.14 मिलियन टन मिर्च का उत्पादन होता है. खरगोन की मिर्ची देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है. यही कारण है कि यहां के मिर्ची की सप्लाई विदेशों में भी की जाती है.
हालांकि किसानो की मिर्च की फसल पिछले वर्ष की तुलना में कमजोर है वही मिर्च की फसल पर वायरस का अटैक व काम भाव मिलने से किसान चिंतित हैं। किसानों कहना है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बाहरी क्षेत्र में भी मिर्च फसल का रकबा बढ़ा है। जबकि बेड़िया क्षेत्र में यह कम होकर कहीं कहीं वायरस के कारण मिर्च फसल प्रभावित हो रही है। बावजूद किसानों को मिर्च फसलों से आगे अच्छा उत्पादन मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि यहां की लाल मिर्च मंडी देश व दुनिया में दूसरे नंबर पर प्रसिद्ध है। यहां मिर्च कारोबार से प्रति वर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व इस मंडी से प्रशासन को मिलता है। स्थानीय क्षेत्र सहित देश के कई राज्यों से भी सैकड़ों व्यापारी बेड़िया मंडी में मिर्ची खरीदी के लिए आते है।
#sunil Malviya
Post Views: 249