इंदौर 10 जून 2023। आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में आज सुबह 6:00 बजे समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, सहायक आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को रेसीडेंसी कोठी बुलाकर अपने-अपने आवंटित जोन वार्ड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था में सुधार करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था के तहत चोइथराम मंडी रीजनल पार्क एवं अन्य क्षेत्र का निरीक्षण
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा प्रातः 6:30 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के साथ ही चोइथराम मंडी एवं रीजनल पार्क मैं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अप्पर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय सीएसआई एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
झोन 13 के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं सहायक सीएसआई को सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर दिए नोटिस
आयुक्त द्वारा चोइथराम मंडी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, साथ ही मंडी में प्रतिदिन बड़ी मात्रा मैं आने वाले वेस्ट को दृष्टिगत रखते हुए सफाई व्यवस्था का बेहतर प्लान बनाने की अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी प्रबंधकों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें और आवश्यकता होने पर जेसीबी एवं डंपर उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र में स्वीपिंग मशीन के माध्यम से भी सफाई का कार्य संपन्न कराएं।
15 अनुपस्थित कर्मचारियों की सेवा की समाप्त, स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई एवं सहायक सीएसआई को दिया नोटिस
आयुक्त द्वारा चोइथराम मंडी सफाई व्यवस्था की निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों के संबंध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि 15 कर्मचारी बिना स्वीकृति के अनुपस्थित है इस पर आयुक्त द्वारा 15 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही क्षेत्र की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाये जाने पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई एवं सहायक दरोगा को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा चोइथराम मंडी स्थित बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा बायो सीएनजी प्लांट में किस तरह से ग्रीन वेस्ट आता है और किस प्रकार से सीएनजी गैस का निर्माण किया जाता है इसके संबंध में जानकारी ली गई एवं संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में व्यापक सफाई व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा इसके पश्चात अमितेश नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय का औचक निरीक्षण करते हुए, सीटीपीटी में पर्याप्त संसाधन के साथ ही सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्र में ओपन प्लॉट में कचरा पाए जाने पर ओपन प्लॉट की सफाई करने के साथ ही कॉलोनी एवं बैकलाइन की सफाई करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था निरीक्षण के साथ-साथ भील पलटन क्षेत्र मैं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री महेश बसवाल एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही कॉलोनी के अंदर एवं बेक लाइन की सफाई के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा रीजनल पार्क का निरीक्षण
आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था के साथ ही रीजनल पार्क का भी निरीक्षण किया गया। रीजनल पार्क निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा पार्क में अनावश्यक पड़े ग्रीन वेस्ट को हटाने, पेड़ पौधों की कटाई छटाई करने, नहर सफाई, क्यारी की सफाई करने के भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा रीजनल पार्क स्थित नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया नर्सरी में किन-किन प्रजाति के पौधे वर्तमान में हैं और उनका किस प्रकार से रोपण किया जाता है के संबंध में जानकारी ली गई