खरगोन सब-रजिस्ट्रार आत्महत्या अपडेट :खुद को मारी गोली राइफल में मिले 5 जिंदा कारतूस, डायरी का एक पेज भी फटा मिला indore news

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में खंडवा के सब रजिस्ट्रार ने लाइसेंसी राइफल से अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने विजय नगर थाना क्षेत्र के बीसीएम हाइट्स स्थित एक फ्लैट में आत्महत्या की। वहीं पुलिस को घर की तलाशी के दौरान मौके से राइफल के अंदर पांच जिंदा राउंड कारतूस भी बरामद हुए और मौके से एक डायरी भी मिली है। जिसका एक पेज फटा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 खबर विस्तार से

 

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, रविवार देर शाम 5:30 बजे के लगभग बीसीएम हाइट्स स्थित सातवें फ्लोर पर रहने वाले राहुल सिंह जादौन नामक सब रजिस्ट्रार ने लाइसेंसी राइफल से अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राइफल जब्त की। वहीं मौके से पांच जिंदा राउंड कारतूस बंदूक के अंदर मिले हैं। मौके से एक डायरी भी बरामद की गई है। जिसका एक पेज फटा हुआ था पुलिस उस डायरी के पन्ने पर क्या लिखा हुआ था यह भी परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पूरे स्टोर रूम में फैला खून

 

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, रविवार शाम 5:30 बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली थी कि बीसीएम हाइट्स स्थित सातवें फ्लोर पर राहुल सिंह नामक व्यक्ति ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर मौजूद स्टोर रूम में राहुल के हाथ में बंदूक दिखाई दी। वहीं पूरे स्टोर रूम में खून फैला हुआ था। राहुल का परिवार फ्लैट में मौजूद नहीं था।

राहुल ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या क्यों की, पुलिस द्वारा परिवार के इस मामले में बयान लिए जा रहे हैं। वहीं बंदूक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

 

 

Leave a Comment