CM तीर्थ दर्शन योजना में इंदौर ने बनाया इतिहास, हवाई जहाज से गंगा सागर रवाना हुए यात्री–indore news

 Indore news :–

शासकीय योजना के क्रियान्वयन में इंदौर में बना नया इतिहास

किसी भी शासकीय योजना के क्रियान्वयन में इंदौर में आज शुक्रवार 16 जून को एक नया इतिहास लिखा गया। यह पहली बार है, जब इंदौर जिले के 32 बुजुर्ग यात्रियों को शासकीय खर्च पर हवाई जहाज से गंगा सागर तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है।

अभूतपूर्व उत्साह और उमंग के धर्ममय वातावरण में रवाना हुआ यात्रियों का जत्था

यह तीर्थ यात्री अभूतपूर्व उत्साह और उमंग के धर्ममय वातावरण में हवाई जहाज से रवाना हुए।

विमानतल पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने पहुंचकर तीर्थ यात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत-सत्कार किया। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं दी।

यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों ने हवाई जहाज से कराई जा रही नि:शुल्क यात्रा के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। यात्रियों का विधायक श्री रमेश मेंदोला ने भी स्वागत किया।

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

यह यात्रा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप करायी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संकल्प लिया था कि बुजुर्गों को अब रेल के साथ हवाई जहाज से भी तीर्थों की नि:शुल्क यात्रा करायी जायेगी।

          मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जाने वालों में जय भवानी नगर निवासी कांताबाई शर्मा, रामानंद नगर निवासी कैलाश, माली मोहल्ला निवासी रमा एवं उनके पति रामचंद्र, सर्वहारा नगर निवासी लक्ष्मीबाई, शीलनाथ कैम्प निवासी रामदयाल, चंद्रभागा निवासी प्रमोद कुमार कालभवर तथा उनकी पत्नी इंदु, मोती तबेला निवासी रमेश चंद्र और उनकी पत्नी रूकमणी बाई, द्वारकापुरी के भगवती, समाजवाद नगर की मैनाबाई, पंचमुर्ति नगर निवासी खेत सिंह पटेल और उनकी पत्नी ताराबाई, अम्बेडकर नगर निवासी प्रभुलाल बेंडवाल और उनकी पत्नी गंगाबाई, जग जीवन राम नगर के संघर्ष कुमार वर्मा, छोटी खजरानी की मथुराबाई, खिमलावदा देपालपुर के गजानंद पटेल, खिमलावदा के शंकर लाल और उनकी पत्नी शांतिबाई, बनेड़िया के मोहन लाल, बावलिया खुर्द के मोहन देधलिया, डकाचिया के डुंगर सिंह पटेल और उनकी पत्नी गंगाबाई, बावलिया खुर्द के राधेश्याम चौधरी, शहीद भगत सिंह नगर निवासी सुगनीचंद लाहोरी और उनकी पत्नी गोपी लाहोरी, टीही के अंतर सिंह, हासलपुर के सत्यनारायण ठाकुर तथा आम्बाचंदन के रामेश्वर पांचाल और उनकी पत्नी रामीबाई शामिल है। इनमें अनेक ऐसे बुजुर्ग है, जो अपनी पत्नी के साथ यात्रा पर जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में घोषणा की थी की अब हवाई जहाज से पति अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर सकेंगे।

यात्रियों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया

यात्रा पर जा रहे बुजुर्ग बेहद उत्साहित और रोमांचित दिखाई दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। यात्रियों का कहना था कि हम यह सोच भी नहीं सकते थे, कि कभी हवाई जहाज से यात्रा करेंगे। नि:शुल्क हवाई जहाज से यात्रा होने पर हम बेहद खुश है। मुख्यमंत्री जी ने हम जैसे बुजुर्गों का ख्याल रखा उनका इसके लिये बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

#मुख्यमंत्री_तीर्थ_दर्शन_योजना

#indore

#yatra

#indianculture

#gangasagar

 

Leave a Comment