



Indore News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड (PM Nepal Pushpa Kamal Prachanda) आज दो दिवसीय यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचेगे. यहां पर उनका स्वागत सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) करेंगे. इस दौ दिवसीय दौरे पर वो उज्जैन में स्थिति महाकाल लोक (Mahakal Lok) का भी दर्शन करेंगे और शाम में वो सीएम शिवराज के साथ डिनर करेंगे. बता दें की पीएम बनने के बाद इनका ये पहला भारत दौरा है.
PM Nepal Pushpa Kamal Prachanda
नेपाल के प्रधानमंत्री दो जून को इंदौर आयेंगे.
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड‘ का इंदौर आगमन 2 जून को प्रात: 10 बजे इंदौर विमानतल पर होगा। वे 3 जून को दोपहर 1:15 बजे इंदौर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रधानमंत्री जी के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की समस्त सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिकारीगणों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी
आगमन 2 जून प्रात: 10 बजे से एक घंटे पूर्व पहुंचकर विमानतल पर सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अजय देव शर्मा को दायत्वि सौंपे गए हैं। इसी प्रकार 3 जून को प्रधानमंत्री नेपाल के प्रस्थान संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए उन्हें दायित्व सौंपे गए हैं। दो और तीन जून को होटल मेरियट पर सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर और व्ही.व्ही.आय.पी के उपयुक्त स्वागत की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाने तथा भोजन एवं चिकित्सा संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए एस.डी.एम. श्रीमती प्रिया पटेल को दायित्व सौंपे गए हैं।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के होटल मेरियट आगमन से प्रस्थान समय तक समस्त सुचारू व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री रविश श्रीवास्तव को दायित्व सौंपे गए हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज आदि की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण श्री आर.पी.अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौड तथा एस.डी.ओ. श्री शाश्वत शर्मा को दायित्व सौंपे गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के होटल मेरियट आगमन से प्रस्थान समय तक समस्त सुचारू व्यवस्थाओं के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री धीरेश प्रसाद सोनी को दायित्व सौंपे गए हैं।
इसी प्रकार होटल में आगमन के समय विशिष्ट अतिथि के स्वागत के लिए एक विशेष सांस्कृतिक प्रदर्शन को सुनिश्चित किए जाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती वंदना शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा कनेश और क्षेत्रिय प्रबंधक पर्यटन विकास श्री अजय श्रीवास्तव को दायित्व सौंपे गए हैं।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र के भ्रमण समय सुचारू व्यवस्थाएं, व्ही.व्ही.आय.पी. के भ्रमण मार्ग पर स्वागत बैनर प्रदर्शित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, एस.डी.एम. श्री अक्षय सिंह मरकाम तथा नायब तहसीलदार सुश्री निधि धाकड़ को दायित्व सौंपे गए हैं।
टी.सी.एस. विशेष आर्थिक क्षेत्र के भ्रमण की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए अपर कलेक्टर श्रीआर.एस.मण्डलोई और इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र के भ्रमण की सुचारू व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि वर्मा को दायित्व सौंपे गए हैं।
व्ही.व्ही.आय.पी. के साथ आए पारिवारिक सदस्यगणों की लायजनिंग आदि की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रोशनी वर्धमान को दायित्व सौंपे गए हैं।
व्ही.व्ही.आय.पी. मोटरकेड में एम्बुलेंस, आवश्यक उपकरण, चिकित्सक आदि की व्यवस्था, व्ही.व्ही.आय.पी. के भोजन परीक्षण, एम.व्हाय.एच. में समस्त आकस्मिक व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थलों एवं एम.वाय.एच. में आकस्मिक चिकित्सा की संपूर्ण व्यवस्था तथा व्ही.व्ही.आय.पी. को प्रदाय किए जाने वाले खाद्य पदार्थों का परीक्षण कर प्रमाणपत्र प्रदान करने आदि की व्यवस्था के लिए अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित, अधीक्षक डॉ. पी.एस.ठाकुर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.सैत्या को दायित्व सौंपे गए हैं।
विमानतल पर व्ही.व्ही.आय.पी. के आगमन एवं प्रस्थान के समय विभागीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के साथ ही विमानतल पर स्वागत हेतु रेड कार्पेट की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनोज सक्सेना तथा कार्यपालन यंत्री श्री एस.एन.सोनी को दायित्व सौंपे गए हैं।
समस्त स्थलों पर सतत विद्युत आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाओं के लिए म.प्र. पश्चिम क्षेत्र मुख्य अभियंता को तथा समस्त स्थलों का विद्युत सुरक्षा प्रमाणपत्र प्रदाय करने के लिए कार्यालय उप मुख्य विद्युत निरीक्षक कार्यपालन यंत्री को दायित्व सौंपे गए हैं।
समस्त स्थलों पर विभागीय व्यवस्था के लिए फायर बिग्रेड पुलिस अधीक्षक को दायित्व सौंपे गए हैं।
प्रधानमंत्री जी का दौरा कार्यक्रम
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड‘ दो जून को वायुयान द्वारा सुबह 10 बजे इंदौर आयेंगे। वे यहां से महाकालेश्वर उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
Mahakal Lok:
नेपाल (Nepal) राष्ट्र के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal Prachand) 2 जून को उज्जैन (Ujjain) स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Mandir) मंदिर के दर्शन करेंगे. इस वजह से मंदिर दर्शन की व्यवस्थाओं में बदलाव कर दिया गया है. आम श्रद्धालुओं को 2 जून को दोपहर 12 बजे तक दर्शन की अनुमति नहीं होगी यानी उन्हें महाकाल लोक (Mahakal Lok) में एंट्री नहीं मिलेगी. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. इसी को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. महाकाल लोक को भी श्रद्धालुओं के लिए दोपहर 12 बजे से खोला जाएगा. यह संपूर्ण व्यवस्था केवल 1 दिन के लिए ही रहेगी. उन्होंने बताया कि सामान्य दर्शन व्यवस्था सुबह भस्मारती से रात्रि कालीन शयन आरती तक चालू रहेगी. महाकालेश्वर मंदिर में भी वीआईपी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों के नाम और नंबर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को शेयर कर दिया है. पुलिस अधिकारी आवश्यक चेकिंग के बाद ही सुरक्षाकर्मियों को मंदिर परिसर में प्रवेश देंगे.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’वे दोपहर में पुन: इंदौर आकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे। शाम को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे। वे होटल मेरियट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अगले दिन 3 जून को प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल पूर्वान्ह टी.सी.एस. और इन्फोसिस इकोनॉमिक झोन का भ्रमण करेंगे। वे यहां से दोपहर 1.15 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
#indore
#ujjain
#pmofnepal
#NepalPM