25 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर Ratlam news

रक्तदान महादान आओं हम सब मिलकर रक्तदान करते हैं एवं रक्तदान करवाते हैं

रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट✒️✒️

रतलाम – मतदाता दिवस, अमृत महोत्सव, गणतंत्र दिवस व रतलाम के स्थापना दिवस (बसंत पंचमी) के उपलक्ष्य में आनंद कॉलोनी स्थित डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में 25 को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।

आप सभी सामाजिक अग्रणियों के सहयोग से सामाजिक समरसता रक्तदान शिविर का आयोजन सफल हो सकेगा जय कैला माता शैक्षणिक व सामाजिक कल्याण समिति व डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय के तत्वावधान में लग रहे शिविर में सभी से रक्तदान करने की अपील की।

Leave a Comment