________khargon news
खरगोन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma के आदेश एवं आबाकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवार के निर्देशन में गत 14 जून को जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष मुहिम के तहत आबकारी दल वृत्त खरगोन अ तथा ब के दल ने मेनगांव नारायणपुरा मार्ग पर अवैध मदिरा परिवहन वाले दीपक पिता सुखलाल गोयल निवासी गवला थाना ऊन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल व 55 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते पकड़ा है। वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। कार्यवाही के दौरान जप्त अवैध मदिरा व मोटरसायकल की अनुमानित कीमत 55500 रुपये है। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक राजू डुडवे, संतोष आवासे, जगदीश पाटीदार तथा रीता सिंगोरिया शामिल !