



Disha Patani : राजपूत परिवार से ताल्लुक रखने वाली ‘नेशनल क्रश’ दिशा पाटनी (Disha Patani) को भले ही फिल्मी दुनिया में कदम रखे ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने कम समय में ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। 13 जून 1992 को जन्मीं दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी एक पुलिस ऑफिसर, मां हेल्थ इंस्पेक्टर और बहन इंडियन आर्मी की लेफ्टिनेंट हैं। परिवार भले ही फिल्मी दुनिया से ताल्लुक न रखता हो, लेकिन दिशा पाटनी का सपना हमेशा एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना था। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर शोबिज में अपनी पहचान बनाने की कोशिशों में लग गईं। वह ‘फेमिना मिस इंडिया इंदौर’ की फर्स्ट रनर-अप भी रह चुकी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 13 जून 1992 को हुआ था दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी ग्लैमरस तस्वीरें भी उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं. इसके अलावा दिशा की पहचान एक ऐसी लड़की के रूप में है, जिसने एक सामान्य लड़की से एक सफल अभिनेत्री तक का सफर तय किया है. आज दिशा जन्मदिन पर उनके दोस्त, रिश्तेदार, करीबी और उनके चाहने वाले उन्हें ट्विटर, इंस्टाग्राम या फेसबुक के जरिए बधाई दे रहे हैं. पटानी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
“आँसू नहीं मुस्कान द्वारा अपने जीवन को जीएँ। दोस्तों के हिसाब से अपनी उम्र गिनें, साल नहीं। जन्मदिन मुबारक हो दिशा पटानी!
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ (Loafer) से एक्टिंग डेब्यू किया था।
दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The Untold Story) दिशा के साथ सुशांत सिंह राजपूत और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थे। इस फिल्म के बाद दिशा ने अपनी प्यारी मुस्कुराहट से इस कदर लोगों का दिल जीता कि वह नेशनल क्रश बन गईं। अपनी डेब्यू मूवी की बदौलत दिशा पाटनी ने’सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो’ (फीमेल) और ‘स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर’ (फीमेल) जैसे अवॉर्ड जीते।
एक्स बॉयफ्रेंड के साथ हिट रहा रोमांस!
दिशा पाटनी की दूसरी हिट फिल्म रही ‘बागी 2’ (Baaghi 2), जिसमें वह अपने रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। 2018 में आई अहमद खान की निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी और दिशा की परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स से तारीफ मिली थी।
कैमियो रोल में भी चला दिशा पाटनी का चार्म
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर मूवी ‘भारत’ (Bharat) में भले ही दिशा पाटनी ने कैमियो किया था, लेकिन उन्होंने अपने बोल्ड डांस से पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी। ‘स्लो मोशन’ गाने में दिशा पाटनी के येलो साड़ी में कातिलाना डांस को खूब पसंद किया गया था।
जब ‘मलंग’ अवतार में दिशा पाटनी ने फैंस को किया मदहोश!
साल 2020 में आई फिल्म ‘मलंग’ में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की जोड़ी ने पर्दे पर धमाल मचा दिया। गाने से लेकर एक्शन और रोमांस तक, ‘मलंग’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। दिशा ने इसमें भी अपने बोल्ड अवतार से फैंस के होश उड़ा दिए थे।
दिशा पाटनी ने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है, जिनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई। कहा जाता है कि ‘पुष्पा’ का आइटम नंबर ‘ऊ अंटावा’ पहले दिशा पाटनी को ऑफर हुआ था, लेकिन उनके मना करने के बाद ये सामंथा की झोली में गिर गया और फिर तो सभी इसके क्रेज से वाकिफ हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी ने ‘लाइगर’, ‘मिशन मंगल’ और ‘मर्डर 4’ जैसी फिल्मों को रिजेक्ट किया।
दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्में
दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही पुष्कर ओझा की निर्देशित फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ नजर आएंगी। उनके पास प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ भी है। ‘योद्धा’ 15 सितंबर 2023 को रिलीज होगी, जबकि ‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।