



रतलाम में जर्जर हो चुकी कॉसमॉस होटल के स्विमिंग पूल में दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर, पानी में डूबने से मौत
रतलाम के महू रोड स्थित एक बंद होटल के स्विमिंग पूल में नहाने गए किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूरजमल जैन नगर निवासी 17 वर्षीय इरफान अपने छोटे भाई रिजवान और कुछ दोस्तों के साथ जर्जर हो चुकी कॉसमॉस होटल के अंदर बने स्विमिंग पूल में नहाने गया था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इरफान वहां पर जमे कीचड़ में फंस गया। इरफान के बाहर नहीं आने पर उसके छोटे भाई रिजवान ने बाहर आकर महू रोड पर खड़े लोगों और परिजनों को बताया। जिसके बाद पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और स्विमिंग पूल से इरफान को निकाला गया। इरफान को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल मऊ रोड स्थित कॉसमॉस होटल वर्षों पहले बंद हो चुका है। जहां का स्विमिंग पूल भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। लेकिन स्विमिंग पूल में बारिश का पानी भर जाने से आसपास के बच्चे वहां नहाने पहुंच जाते थे। इसके बाद आज दोस्तों और अपने छोटे भाई के साथ उसमें नहाने गया इरफान कीचड़ में फस कर पानी में डूब गया। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।