



आम अपनी खून-पसीने की कमाई को चोरों के डर से बैंक मे रखकर संतुष्ट है तो सावधान हो जाये आपकी एक जरा से लापरवाही से आपके खून-पसीने की कमाई गलत हाथो मे जा सकती है आनलाईन ठगी करने वाले ठगी करने की कोई भी कसर नही छोडते । साइबर क्राइम को रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार ऑनलाइन हैकिंग करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसती जा रही है पर हर बार ठगी करने वाले नया तरीक़ा इजाद कर लेते है
भरत यशवंत राय सूर्यवंशी व्यापारी
ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर में देखने को आया है जहां प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भरत यशवंत राय सूर्यवंशी के अकाउंट से एटीएम के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹8000 रुपए की राशि निकालकर ले गया ये घटना 16 /07/2022 शनिवार सुबह की है प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी भरत यशवंत राय सूर्यवंशी निवासी 169 कन्नू पटेल की चाल इंदौर निवासी की है
जिनका नंदानगर स्थित केनरा बैंक शाखा में सेविंग खाता खुला हुआ है जहां उन्हें कुछ पैसों की आवश्यकता होने पर नजदीकी एटीएम बुथ पर पैसे निकालने की कोशिश की पर एटीएम से पैसा नही निकला तब व्यापारी को लगा कि कुछ तकनीकी खराबी हो सकती है यह सोच उन्होंने वहां से कुछ दूरी तीन पुलिया पर स्थित एटीएम बुथ से पैसे निकालने की कोशिश की पर यहा पर भी उनका पैसा नही निकला जरूरत के समय पैसा नही निकलने से परेशान व्यापारी भरत सूर्यवंशी तुरंत अपने एटीएम कार्ड के साथ केनरा बैंक शाखा नंदानगर पहुंचे जहां उन्होंने अपने एटीएम कार्ड से पैसा ना निकलने की बात कही अकाउंटेंट ने जब उनका एटीएम कार्ड नंबर से जानकारी निकाली तो पता चला कि अभी 11:45 पर व्यापारी के अकाउंट से ₹8000 की राशि निकाली गई है एवं अज्ञात व्यक्ति और राशि भी निकालने की कोशिश की जा रही है बैंक प्रबंधक की समझाइश से व्यापारी भरत सुर्यवंशी ने तुरंत एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए पत्र लिखा तुरंत एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया गया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई भरत सूर्यवंशी ने अकाउंटेंट से पूछा यह घटना कैसे हो रही है बैंक अकाउंटेंट ने बताया कि अभी कुछ देर पहले बापट चौराहे पर लगे एटीएम से कोई अन्य व्यक्ति आपके एटीएम कार्ड को यूज कर पैसे निकाल रहा था व्यापारी भरत सूर्यवंशी के अचंभित हो गया कि एटीएम कार्ड तो उसके हाथ मे है फिर कोई उसके खाते से पैसा केसे निकाल सकता है
जिसकी लिखित शिकायत भरत ने अपने संबंधित थाना क्षेत्र परदेशीपुरा मैं की । पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द सीसीटीवी फुटेज के आधार से आरोपी का पता लगाया जाएगा l
अब सवाल यह उठता है कि ठगी करने वाले ने किस प्रकार तकनीकी का उपयोग कर अकाउंट से पैसा निकाल रहा है समय रहते भरत सूर्यवंशी कि सूझबूझ से एटीएम कार्ड को बंद कराने पर अपनी बचत खाते मे रखे बाकी पैसा को बचा पाया।