विश्व आदिवासी दिवस में उमड़ा जनसैलाब

खरगोन से विशाल वासन्दे की रिपोर्ट

खरगोन-विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर खरगोन जिले के आदिवासी समाज में खासा उत्साह दिखाई दिया ।बताया जा रहा है की हज़ारों की तादाद में समाज ने इकट्ठा होकर पूजन अर्चन करके जागरूकता रैली निकाली जिसका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ और कार्यक्रम के अंत में समाज को एकजुट रखने के लिऐ संगोष्ठी का अयोजन किया गया।

बता दे मंगलवार को समाज द्वारा विशाल रैली निकाली गई यह रैली डाबरिया फालिया के शिव मंदिर से पूजन करके निकलीजो बिस्टान नाका पीजी कॉलेज के सामने से गूंजती हुई क्रषि अनाज मंडी में पहुंची। जिसमे हजारों की तादाद मे युवा एव युवतियां ओर समाजजन शामिल थे ।

इस दौरान रैली का नेतृत्व करने वाले युवा डी जे की धुन पर आदिवासियों गीतो पर जमकर थिरकते देखे गए जबकि मंडी प्रांगण में महापुरुषों का माल्यार्पण कर सभा का अयोजन भी किया गया।अपने हक अधिकारों पर जोर दिया गया।इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोग भी उपस्थित थे

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer