राजस्थान के जालौर कि घटना के विरोध मे समस्त अम्बेडकर संघटन एवं जयस ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

बड़वाह से प्रकाश पंवार कि रिपोर्ट

जालौर जिले की तहसील सायला के गांव सुराणा में एक निजी विद्यालय में जातिवाद ने एक मासूम की जान ले ली. निजी विद्यालय संचालक द्वारा दलित छात्र इंदर मेघवाल के साथ जातिय आधार पर पानी की मटकी को छूने का आरोप लगाकर बड़ी बेरहमी से मारपीट की, जिससे मासूम छात्र इंद्र मेघवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटनाक्रम ने सभी को आहत किया है

इस घटना के विरोध में आज बड़वाह नगर में *समस्त अम्बेडकर संघठन एवं जयस* द्वारा राष्ट्रपति को एसडीएम की अनुपस्थिती में तहसीलदार, रंजना पाटीदार को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाया

समस्त अम्बेडकर संघठन एवंम जयस द्वारा दिया गया ज्ञापन 

एवंम जय स्तंभ चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

ज्ञापन एवं श्रद्धाजंलि में अजाक्स संघठन से पुष्पेंद्र रावल ,जितेन्द्र सेते , रघुनाथ धारेकर ,छेत्रे सर आदि उपस्थित थे । भीम आर्मी के सिरलाय , जेठवाय , नाया ,कदवालिया आदि गांवों युवा उपस्थित थे । अम्बेडकर संघठन से यशवंत मंसोरे , द्वारकाप्रसाद सिटोले , सावन यादव , राहुल सावले , जितेन्द्र सिटोले ,लोकेश कोचले , हुकुम ठाकरे , अजय खांडे , सौरभ सांवले, महेश रंसोरे , तिलोकचंद मंसोरे(वरिष्ठ समाजसेवी), सुंदरलाल वर्मा, शिवम खांडे, विशाल खेड़ेकर , विजय खेडेकर , अंकित गोयल , राकेश खेड़े ( मीडिया प्रभारी) , संजय खांडे , सतीश खांडे , प्रकाश ओछ्त , गोलू रॉयल, गौतम दवाड़े , सतीश खेड़े आदि उपस्थित थे । जयस से चेतन मण्डलोई , संजय बामनिया , मनोज भूरिया , रमेश मुजाल्दे, आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer