



ब्यूरो रिपोर्ट : राजेश सिसोदिया लिमखेड़ा गुजरात
*सरकारी कुमार छात्रालय लिमखेड़ा में गणेश विसर्जन का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गय।*
सरकारी कुमार छात्रालय लिमखेड़ा में गणेश विसर्जन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कुमार छात्रालय लिमखेड़ा में एक बहुत ही सुंदर झांकी आर.जे.पाडवी साहेब ओर विद्यार्थियों के माध्यम से सजाई गई।
गणेश विसर्जन की तैयारी कुछ इस प्रकार से की गई कि गणपति बब्बा की प्रतिमा को लेजाने के लिए एक टेंपो का प्रबंध किया गया और आगे-आगे चलने के लिए धूमधाम ओर नाचने हुए जाने के लिए डीजे का प्रबंध भी किया।
पूजा अर्चना की गई ओर सभी को मिठाईयां भी बाटी गई।
आर.जे.पड़वी ने सभी के लिए गणपती बाबा से प्रार्थना की ओर अच्छे स्वास्थ्य की मंगलमय कामना की।
कुमार छात्रालय लिमखेड़ा के सभी बच्चों में बड़ा ही आनंद ओर उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने भी आर.जे.पड़वी ओर उनके परिवार के लिए गणपती बाप्पा से प्रार्थना की।