खरगोन में कोयले के अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही।

खरगोन 19 सितंबर 22/ रविवार का दिन खनिज विभाग ने खनिज परिवहन पर प्रहार के दिन के रूप में मनाया

इस दिन विभाग ने खरगोन शहर से चारों दिशाओं में कार्यवाही की साथ ही खरगोन जिले की सीमा में पहली बार कोयले के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर ट्रक को पकड़ा है। खनिज अधिकारी ने बताया कि कोयले के परिवहन पर पहली बार कार्यवाही की गई है।

प्राथमिक तौर पर देखने से ट्रक में 31 मैट्रिक टन कोयला होने का अनुमान है। खनिज नियम अनुसार कोयले पर रेत की तुलना में अधिक जुर्माना लगाया जाता है। रविवार सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई अलग-अलग कार्यवाही देर रात 9 बजे तक होती रही। कार्यवाही में कोयले के ट्रक और रेत व गिट्टी के डंपर तथा ट्रेक्टर सहित कुल 11 वाहन जप्त किये है। खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे सूचना के आधार पर खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने खनिज दल के साथ अदलपुरा में कोयले का 1 ट्रक बिना रॉयल्टी के परिवहन करते पकड़ा। रॉयल्टी नही पाए जाने पर ट्रक को गोगांवा थाने में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया। जानकारी में आया है कि कोयला बिलासपुर से लाया जा रहा था।

इसके पश्चात खनिज टीम ने फिर दोपहर में मेनगाँव में 1 डंपर रेत और 1 ट्रेक्टर एम सेंड को अवैध परिवहन करते पकड़ा। जिसे पास में ही मैनगाँव थाने में खड़ा करवाया। खनिज विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रखी। इसके बाद खनिज विभाग का दल कसरावद पहुँचा। यहां लगभग 4 बजे 2 डंपर गिट्टी चूरी बीना रॉयल्टी के परिवहन करते पकड़कर कसरावद थाने में खड़े करवाये गए।

खनिज विभाग ने योजना बनाकर अलग-अलग दल द्वारा कार्यवाही की। खनिज अधिकारी सावन चौहान ने दोपहर 4 बजे भीकनगांव में मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार 2 डंपर अवैध रेत का परिवहन करते हुए कार्यवाही की। खनिज अधिकारी ने थाना प्रभारी भीकनगांव की मदद से दोनों डंपर पुलिस की अभिरक्षा में खड़े करवाये।

इधर कसरावद क्षेत्र में कार्यवाही कर रहे दल को खनिज अधिकारी श्री चौहान ने महेश्वर में अवैध परिवहन की सूचना दी। खनिज निरीक्षक प्रियंका तत्काल दल के साथ महेश्वर पहुँच कर लगभग शाम 6 बजे कार्यवाही को अंजाम दिया। यहां जलकोटि से 3 रेत के ट्रेक्टर और  1 गिट्टी के डंपर को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। जिसे महेश्वर थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया।

रविवार की कार्यवाही में मुख्य रूप से खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार की विशेष भूमिका रही खनिज दल में राकेश यादव, राकेश कर्मा तथा निजी ड्राइवर का भी सराहनीय योगदान रहा। रविवार को खनिज विभाग की कार्यवाही में कुल 11 वाहन पकड़े गए

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer