पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने को लेकर दुकानदारों ने बीड़ पुलिस चौकी में कलेक्टर महोदय के नाम दिया ज्ञापन

ग्राम बीड़ ,खण्डवा -कॄण्णा गुप्ता

आप को बता दे एक निष्ठावान पत्रकार का काम होता है की वह अपनी लेखनी के दम पर शासन प्रशासन को जगाने का कार्य करता है जनता की असल आवाज बनता है लेकिन कुछ तथाकथित लोग पत्रकार बन कर पत्रकारिता को कलंकित कर रहे हे जिसको लेकर बीड़ के गांधी चौक में स्थित छोटे दुकानदार द्वारा मंगलवार को कलेक्टर महोदय के नाम बीड़ पुलिस चौकी पर एक आवेदन सौंपा जिसमें बीड के एक कथित यूट्यूब पत्रकार आनंद दराडे द्वारा गलत खबर छाप कर भ्रम फैलाने व दुकानदारों से लगातार जबरनिया पैसे की मांग करने दबाव डालने मुँह मांगे पैसे ना देने पर खबर छापने की धौस भरने से सभी दुकानदार आक्रोशित है।

सभी दुकानदारों ने एक लिखित आवेदन हस्ताक्षर युक्त देकर कार्रवाई की मांग की ग्रामीणों के अनुसार ग्रामवासी छोटे दुकानदार आपसे अनुरोध करते है कि बीड़ गांधी चौक चौराहे पर कई वर्षों से हम दुकानदार अपनी दुकान चलाकर हमारे परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन करते हैं

विगत एक सप्ताह से यूट्यूब चैनल का पत्रकार आनंद दराडे द्वारा हमें डराया धमकाया जा रहा है और हमसे जबरनिया रुपए की मांग की जाती है।

आनंद दराडे

झूठी व गलत खबरे भी चलाने माहिर है आनंद दराडे

हमारे सामने कई वर्षों से बने नूतन विद्यालय की झूठी प्रमुख खबरें दीवार गिरने दीवाल में से पानी निकल रहा जैसी गलत खबर चला कर हमारे पर दोषारोपण करने की साजिश रचकर अपना स्वार्थ पुरा करना चाह रहा है । जानबूझकर झूठी खबर से भ्रम की स्थिति निर्मित होकर गांव में गलत संदेश उत्पन्न होकर विवाद कि स्थिति निमित्त कर रहा है जिसका जिम्मेदार भी वही स्वयं रहेगा ऐसा करने वाले आनंद दराडे बीड़ निवासी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। आपसे हम समस्त छोटे दुकानदार निवेदन करते हैं कि शीघ्र से शीघ्र पूरे प्रकरण में असत्य व भ्रामक खबरें छापने व डरा धमका कर अवैध पैसे की मांग करने वाले आनंद दराडे निवासी बीड़ पर सुत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने बताया की जिस खबर में पत्रकार का स्वार्थ सिद्ध हो जाता है वह खबर रुक जाती है और जिस खबर में स्वार्थ पुरा नहीं होता वह खबर को बड़ा चढ़ा कर जवाबदारो तक गलत संदेश पहुंचाया जाता है इस पत्रकार पर पूर्व मैं भी गांव गांव अवैध वसूली वह महिला छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज है जिस पर कड़ी से से कड़ी कार्रवाई की जाए।

दुकानदारो ने दिया पुलिस को कलेक्टर के नाम ज्ञापन

इस संबंध में बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ ने बताया है कि मिले आवेदन पत्र के अनुसार जांच कर अवैध वसूली करने वाले आंनद दराडे़ पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer