प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग ने ढाबों पर अवैध विक्रय पर कार्यवाही

खरगोन / सनावद- संवादाता करण चरोले

प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग ने ढाबों पर अवैध विक्रय पर कार्यवाही
——–
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर सनावद के ढाबों पर रात्रिकालीन कार्यवाही

सनावद/बेड़ियां – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर जिले के ढाबो पर पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई शनिवार रात को शुरू हुई। नशामुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए है। जिले के किसी भी ढाबे पर शराब परोसी गई या पाई गई तो ढाबा बंद होगा।

नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को आबकारी विभाग द्वारा सनावद क्षेत्र के कानापुर में सांई आशीर्वाद ढाबा, कतोरा में अपना ढाबा, आरजेपी ढाबा, वर्मा ढाबा एवं निमाड़ ढाबा सेल्दा में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध दबिश दी गयी। सनावद वृत क आबकारी उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया ने बताया कि मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं तीन स्थानों पर खाली तलाशी पंचनामे बनाये। कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों 28 पाव देशी मदिरा,12 बोतल बियर जप्त की गयी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer