रुपेश बिरला कि निर्मम हत्या को लेकर रेवा गुर्जर संगठन ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन । सनावद

निर्मम हत्या से समाजजनों में आक्रोश:फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर हत्यारों को दें फांसी

सनावद खरगोन

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर हत्यारों को दें फांसी* सनावद,

         रेवा गुर्जर संगठन ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम प्रभारी एमआर रोमड़े को दिया ज्ञापन

पीथमपुर के धनड़गांव में युवक रुपेश बिरला की निर्मम हत्या से समाजजनों में आक्रोश है। जिसे लेकर शुक्रवार को रेवा गुर्जर संगठन ने विरोध प्रदर्शन कर शहर में रैली निकालकर पुलिस महानिरीक्षक के नाम थाना प्रभारी एमआर रोमड़े को ज्ञापन सौंपा। दोपहर 12.30 बजे श्री रेवा गुर्जर भवन से बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध स्वरूप रैली निकाली। हत्या के आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer