*एससी महासभा के इंदौर संभाग अध्यक्ष नियुक्त हुए पत्रकार विशाल वासन्दे

एससी महासभा के इंदौर संभाग अध्यक्ष नियुक्त हुए पत्रकार विशाल वासन्दे

बहुजन समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले इंदौर निवासी युवा पत्रकार विशाल वासन्दे जी की सक्रियता को देखते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष निर्मल रोकड़े की अनुशंसा पर एससी महासभा के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों की सर्व सहमति से उन्हें इंदौर संभाग अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।

**             विशाल वासन्दे         **

श्री विशाल वासन्दे की नियुक्ति होने पर उन्हें समस्त बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रत्येक्ष आप्रत्येक्ष रूप से शुभकामनाये दी , पवन सिसोदिया, शुभम बिल्लोरे , गोलू जायसवाल, शेलेन्द्र रावल चंदन, अभिषेक दिलीप गंगारे, भय्यू गंगारे , बलराम सावले , आशीष वासन्दे रविन्द्र , संदीप द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की

श्री विशाल वासन्दे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि एससी महासभा संपूर्ण मध्य प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में अपने पदाधिकारी नियुक्त कर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सदैव संघर्षरत रहेगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer