



Indore news:- sunil malviya
13 क्विंटल से अधिक चावल सहित दो ऑटो रिक्शा, दो तौल कांटे एवं दो हैंडीमाईक जप्त।
इंदौर में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल का अवैध कारोबार और कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन के अमले द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के तहत 13 क्विंटल से अधिक चावल सहित दो आटो-रिक्शा, दो तोल कोटे एवं दो हैंडीमाईक जप्त किेये गये। कुल जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 23 हजार 812 रूपये है। आरोपियों के विरूद्ध 3/7 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर एफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर एवं अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर को प्राप्त शिकायत की जांच के संबंध में खाद्य विभाग के अमले द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
इंदौर के वार्ड क्रमांक 64 के पवनपुरी कालोनी इंदौर में चावल के अवैध कारोबार की शिकायत पर आज जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अविनाश जैन, श्री अंकुर गुप्ता तथा श्री महादेव मुवेल तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर वसीम पिता अब्दुल तथा नासीर पिता अब्दुल समद से मौके पर बिना बिल तथा बिना दस्तावेज का गली नंबर 06 में 1.60 क्विंटल चावल, ऑटो रिक्शा क्रमांक MP09 RA 5207 जिसमें चावल रखा पाया गया, एक तौल कांटा एवं एक हैंडीमाईक मौके पर जप्त किया गया।
आरोपी वसीम एवं नासीर द्वारा उपभोक्ताओं से 10 से 11 रूपये प्रति किलो सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल खरीदना पाया गया। आरोपी द्वारा जिंसी मल्हारगंज में अनवर अनाज व्यापारी की दुकान पर बेचने हेतु ले जाने हेतु ले जाया जा रहा था। जांच दल द्वारा तत्काल 75, मल्हारगंज अनाज की दुकान की जांच की गई। जिसमें दुकान मालिक अनवर मौके पर नहीं आए एवं अनवर के प्रतिनिधि इस्लामुद्दीन पिता जलालउद्दीन ने बंद दुकान का ताला खोलकर जांच करवाई। जिसमें दो बोरी चावल एवं दुकान के बाहर 14 बोरी चावल मात्रा 6.92 क्विंटल बिना बिल दस्तावेज का भंडारित पाया गया। मौके पर जांच के समय एक अन्य ऑटो रिक्शा में ऑटो रिक्शा क्रमांक MP09 R 7857 में चावल रख कर अनवर की दुकान पर बेचने हेतु बाबू शेख द्वारा लाया गया।
मौके पर दल द्वारा उक्त ऑटो रिक्शा एवं रिक्शा में रखे चावल 4.55 क्विंटल एक तौल कांटा, एक हैंडीमाईक को जप्त किया गया एवं इस प्रकार जांच में मौके पर अनवर द्वारा अनाज खरीदी की आड में पीडीएस के चावल की अवैध खरीदी बिक्री, भंडारण एवं कालाबाजारी करना पाए जाने पर कार्यवाही की गई ।
इस प्रकार आज की गई कार्यवाही में वसीम, नासीर, बाबू शेख उर्फ नजमुद्दीन शेख एवं अनवर पिता मो.इशाक, आमवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर एवं दुकान 75, मल्हारगंज अनाज व्यापारी द्वारा आपसी मिलीभगत से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के वितरित चावल की कालाबारी कारोबार करने पर अरोपियों से दो ऑटो रिक्शा, दो तौल कांटे, दो हैंडीमाईक एवं कुल चावल 12.7 क्विंटल को जप्त किया गया। कुल जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 23 हजार 812 रूपये है। ऑटो रिक्शा पुलिस थाना आजाद नगर एवं मल्हारगंज थाने में पुलिस अभिरक्षा में एवं चावल एवं अन्य सामग्री शासकीय उचित मूल्य भंडार पर सुपूर्दगी में दिया गया। उक्त समस्त आरोपियों के विरूद्ध 3/7 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर एफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।