रतलाम से मावा भरकर लायी बस, जिला प्रशासन और पुलिस ने पकड़ा खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सेम्पल

करण चरोले खरगोन

खरगोन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि में संयुक्त कार्यवाही में 15 क्विंटल से अधिक मात्रा में अवैध मावा जब्त किया गया। एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में बस को खरगोन पहुँचने से पहले धार जिले से ही ट्रेक किया जा रहा था। खरगोन बस स्टेण्ड पहुँचते ही कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्राथमिक गणना के अनुसार 15 क्विंटल से अधिक मावा बस से उतारा गया। प्रारम्भिक गणना के आधार पर 3 लाख 75 हजार रुपये से अधिक मावे का मूल्य होने का अनुमान है।

बस क्रमांक एमपी-13- पी-5049 से रतलाम से चली बस खरगोन अवैध मावा लेकर पहुँची थी। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि मावे से सम्बंधित कागजात मांगे गए मगर बिल बिल्टी आदि प्रस्तुत नहीं किये गए। मौके पर खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा सेम्पलिंग की गई।

बस की छत, सीटों के पीछे और डिक्की में मिले मावे की डलिया

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बस के हर हिस्से जैसे छत, डिक्की और सीटों के पीछे कुल 55 डलिया जब्त की गई। रात में की गई कार्यवाही में वाहन चालक, कंडाक्टर, क्लीनर और बस संचालक को नोटिस जारी किए गए है। सेम्पल भी लिया गया है। कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी श्री आरआर सोलंकी, श्री एनआर सोलंकी और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer