जिला स्तर महिला शतरंज विधा में सनावद महाविद्यालय को पछाड़ा ,पीजी कॉलेज रहा विजयी

खरगोन से करण चरोले

खरगोन 19 अक्टूबर :- शासकीय कन्या महाविद्याल, खरगोन में जिला स्तरीय शतरंज (महिला) विधा का गत दिवस मंगलवार को आयोजन किया गया। स्पर्धा में खरगोन जिले की करीब 20 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की।

जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन विजेता व श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद उपविजेता रहे। आयोजन के मुख्य अतिथि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन कर सतत परीश्रम करने करने के लिए प्रोत्साहित किया। अध्यक्षता उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमके गोखले ने सदन को अपनी पूर्व उपलब्धियों से अवगत कराया तथा छात्राओं को शंतरज खेल को बुद्धि प्रदाता बताकर उन्हें शतरंज को अपने जीवन में स्थान देने के लिए प्रोत्साहित किया। क्रीड़ा अधिकारी श्री भाटे ने बताया कि सम्पूर्ण जिले से 20 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की जिसमें खरगोन जिले के दल का चयन किया गया। चयन समिति में रेवा गुर्जर महाविद्यालय के श्री भारद्वाज, डॉ. भाटे तथा संभाग स्तर प्रतियोगिता जो की आगामी 02 व 03 नवम्बर को शासकीय कन्या महाविद्यालय, खरगोन में आयोजित होना है। खरगोन दल में निम्न छात्राओं का चयन किया गया।

परिणाम दल गत विजेता

प्रथम स्थान पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन, द्वितीय स्थान श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय, सनावद, तृतीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय, खरगोन रहा।

6 छात्राएं जिला दल में शामिल

चयनित खरगोन जिला दल में शामिल है। इनमें शिवांगी महाजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन, गौरी कुमरावत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन, रितिका गोस्वामी शासकीय महाविद्यालय सनावद, संदली वसुरे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन, चेतना पटेल श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद, रोशनी वर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन का चयन हुआ है। आयोजन में निर्णायक इन्दौर की शतरंज असोसिएशन की आर्बिटर सुश्री शुभांगी अकोदिया एवं सुश्री अश्विनी साहू रही। उन्होंने संपूर्ण निष्पक्षता से स्पर्धा संचालन किया तथा छात्राओं को आरंभ में शतरंज के नियमों से अवगत कराया

समापन समारोह में संस्था के प्राचार्य डॉ. गोखले अध्यक्ष एवं पीजी कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. कमला गौतम मुख्य अतिथि ने छात्राओं को आगामी संभाग स्तरीय स्पर्धा के लिए शुभकामना देते हुये उज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता दलों को वैजयंती प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer