बीपीसीएल कंपनी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा 1 की मौके पर ही मौत 21 लोग घायल

खरगोन। जिले के आदिवासी अंचल अंजनगांव में बुधवार तड़के बीपीसीएल कंपनी का डीजल. पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल को गए, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीणों की भीड़ टेंकर पलटने के बाद मौके पर जुटी थी, देखते ही देखते टैंकर में शार्ट-सर्किट से आग लग गई और मौके पर मौजूद लोगों को बचने का मौका भी नही मिला। टैंकर में भीषण विस्फोट हुआ और दूर.दूर तक आग की लपटे उठने लगी। करीब 4 घंटे तक टैंकर जलता रहा। घटना बिस्टान थानाक्षेत्र में सुबह करीब 4 बजे घटित हुई।

 

सूचना पर अस्पताल में डीआईजी तिलक सिंह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी धर्मवीर सिंह, एसडीएम ओम नारायण सिंह आदि अधिकारी पहुंचे। यहां घायलों के हाल जानने के बाद उपचार के हरसंभव प्रयास के निर्देश दिए।कलेक्टर ने बतायाबिस्टान थानाक्षेत्र के अंजनगांव में बीपीसीएल कंपनी का पेट्रोल-डीज से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा है। इस हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए है। कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे है। आगजनी में एक की मौत हुई, जबकि 21 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। तीन की हालत गंभीर है, उन्हें इंदौर रेफर कर रहे है। फिलहाल उपचार प्राथमिकता है।

बाइट। कुमार पुरुषोत्तम

जिला कलेक्टर खरगोन

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer