उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव राष्ट्र गौरव पदयात्रा समारोह में सम्मिलित हुए

संवादाता संतोष तलोदिया

रतलाम – 30 अक्टूबर 2022/ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को रतलाम के समीप धोसवास में श्रीश्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी द्वारा श्रीनगर से अयोध्या तक की जाने वाली राष्ट्र गौरव पदयात्रा के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक श्री चैतन्य काश्यप, स्वामी श्री रामेश्वरानंदजी स्वामी, श्री देव स्वरूपानंदजी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री प्रदीप पांडे, श्री मनोहर पोरवाल, श्री पवन सोमानी, श्री अशोक पाटीदार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने श्री नर्मदानंद बापजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने उद्बोधन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने यात्रा की सफलता की कामना की। उन्होंने यात्रा को देश के सांस्कृतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यात्रा निश्चित रूप से देश के सांस्कृतिक विकास एवं दिशा निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगी। आमजनों को प्रेरणा देगी। इस अवसर पर विधायक श्री चेतन्य काश्यप द्वारा अपने उद्बोधन में देश के सांस्कृतिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए यात्रा की सफलता की कामना की। महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer