बड़वाह जनपद में सुरक्षा सैनिक के लिए 32 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

खरगोन – 01 नवंबर 2022। म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली और एसएससीआई के संयुक्त तत्वाधान में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विकासखंड बड़वाह में मंगलवार को भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच से आए भर्ती अधिकारी द्वारा सुरक्षा सैनिक के लिए उचित मापदंड कर 62 अभ्यर्थियों में से 32 का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को विकासखंड प्रबंधक उत्तम बांगरे, सहायक विकासखंड प्रबंधक धर्मेंद्र भावसार और सहायक भर्ती अधिकारी केशव सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

इन जनपदों में लगेंगे आगामी शिविर

सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा आगामी शिविर 2 नवंबर को जनपद पंचायत महेश्वर, 3 नवंबर को जनपद पंचायत कसरावद, 4 नवंबर जनपद पंचायत गोगावा, 7 नवंबर को जनपद पंचायत भीकनगांव, 8 नवंबर को जनपद पंचायत झिरन्या, 9 नवंबर 2 को जनपद पंचायत भगवानपुरा, 10 नवंबर को जनपद पंचायत सेगांव और 11 नवंबर को जनपद पंचायत खरगोन में आयोजित किया जावेगा। इसें कजउ अभ्यर्थी की योग्यता सुरक्षा सैनिक के लिए 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए योग्यता 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, आयु 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण के उपरांत 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी साथ ही पीएफ, ग्रेजुएटी, बोनस, पेंशन, इंश्योरेंस, प्रमोशन, मेडिकल, वेतन वृद्धि, ईएसआई और दो बच्चों की पढ़ने की सुविधा देश के जाने-माने स्कूल आईपीएस स्कूल देहरादून में, जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार उक्त तिथियों में 10वीं एवम् 12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी, 1 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और 350 रूपये (चयनित विद्यार्थियों के लिए) के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer