दो पहिया वाहन सहित कुल 1 लाख 56 हजार रूपये की अवैध मदिरा जप्त

खरगोन – 08 नवंबर 2022 आज नशामुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशों पर वृत्त महेश्वर, कसरावद, बड़वाह एवं सनावद के आबकारी दलों ने गत दिवस सोेमवार को अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरूद्ध तो कहीं दो पहिया वाहन से हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की है। आबकारी विभाग ने दो कार्यवाही में मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, च के तहत 10 प्रकरण दर्ज किए है। इन प्रकरणों में आबकारी विभाग ने एक दो पहिया वाहन सहित कुल 1 लाख 56 हजार रूपये मूल्य की अवैध मदिरा जप्त किया है।

आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने सोमवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध महेश्वर के ग्राम बुड़की, नयापुरा माहेश्वरी नदी किनारे, फारिया, केरियाखेड़ी, सांघी, एवं समराज में कार्यवाही कर 280 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा करीब 6000 किग्रा महूआ लहान जप्त कर नष्ट किया है। वहीं सनावद वृत्त के बेड़िया रेल्वे पुल पर 26 वर्षीय कमल पिता बोन्दर द्वारा दो पहिया वाहन से 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा व वाहन को जप्त किया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer