अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने किया सहरानिया कार्य,इंसानियत के प्रति समर्पित

अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने किया सहरानिया कार्य,इंसानियत के प्रति समर्पित

सनावद करण चरोले कि रिपोर्ट

अखिल भारतीय बलाई महासंघ द्वारा समाज को संगठित करने जागरूक करने शिक्षित करने जेसे की कार्यक्रम किए जाते है । साथ हि संगठन के युवा गरीब निर्धन परिवार को आर्थिक और सामाजिक रुप से मदद करने मे भी पिछे हटते है कुछ दिन पूर्व सनावद नगर के समीप ग्राम इन्पुन जो खंडवा जिले के अन्तर्गत आता है। जहा पर निवासरत एक निर्धन परिवार का एक लड़का परिवार के सहयोग के चलते ढाबे पर कार्य करता था। जिसकी दिनांक 07/11/2022 की रात को उसकी सनराइज ढाबे पर किसी कारणवश मृत्यु हो गई थी।

अखिल भारतीय बलाई महासंघ को जानकारी प्राप्त होते ही एकत्रित हुए कार्यकर्ता

जैसे ही मामला अखिल भारतीय बलाई महासंघ सुरेन्द्र पंवार जिलाध्यक्ष खरगोन व टीम को सूचना मिली तो पूरी टीम सनावद थाने पर जाकर एफआईआर कराई।

एफआईआर के बाद मृतक को सिविल अस्पताल सनावद पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। मृतक के परिवार की पूरी मदद करने में महासंघ की टीम आगे आया। वहीं घर जाकर देखा तो उनके परिवार व रिश्तेदार बाहर रहने से कोई भी समय पर नहीं पहुंचा था। टीम ने मृतक के घर जाकर देखा तो मात्र चार से पांच लोग थे। जिसमें से दो बुजुर्ग 2 आदमी मोजूद थे।

संगठन ने पुरे रीति-रिवाज से कराया दाह संस्कार

फिर पूरी टीम ने अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान घाट खेड़ी घाट पहुंचकर दाह संस्कार किया।

इस नेक कार्य में भारतीय बलाई महासंघ के संतोष हिरवे तहसील उपाध्यक्ष सनावद, विशाल खेडेकर जिला विद्यार्थी प्रमुख, सुरेश सांवले नगर संयोजक सनावद, आकाश शिंदे नगर अध्यक्ष सनावद, आकाश चरोले ग्राम अध्यक्ष अली, विजय धोपे ग्राम अध्यक्ष, रोहित सांवले ग्राम अध्यक्ष, तरुण शिवले ग्राम अध्यक्ष भानबरड, विकास पवार सनावद, धर्मेन्द्र जी, राहुल सितोले बिसन, रामा सावले सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer