Ratlam news-आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और समग्र आईडी में नाम की समानता होना आवश्‍यक

रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट🖋️🖋️

तलामजिले के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं मैदानी स्‍तर के कार्यकर्ता पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाकर आयुष्‍मान कार्ड बना रहे है। 

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के दौरान आधार कार्ड और समग्र आईडी में एक जैसा नाम होना आवश्‍यक है। सभी पात्र हितग्राही जिनके नाम पात्रता सूची में है तथा आयुष्‍मान कार्ड नहीं बन पा रहा है तो ऐसी दशा में अपने आधार कार्ड अथवा समग्र आईडी में नाम में सुधार कराकर आसानी से कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं ।

मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को कार्ड बनाकर दिए जाना है। आयुष्‍मान भारत योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच उपलब्‍ध कराया जाता है। आयुष्‍मान कार्डधारक हितग्राही समस्‍त सरकारी एवं चिन्हित निजी अस्‍पतालों में उपस्थित होकर निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।

जिले के विभिन्‍न विभागीय अधिकारी मैदानी स्‍तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं । इस क्रम में आज जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड, मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया एवं आयुष्‍मान समन्‍वयक श्री धर्मेन्द्र धाकड, प्रभारी बीईई श्री लोकेश वैष्‍णव द्वारा शहरी क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer