khargon news खरगोन में कम खर्च और बड़वाह में पर्यावरण बचाओ का निकाह में दिया संदेश,दो नगरीय निकायों में 89 जोड़ो का हुआ निकाह

खरगोन से करण चारोले की रिपोर्ट

खरगोन – आज 13 नवंबर 22 मुख्यमन्त्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत खरगोन और बड़वाह नगरीय निकायों में रविवार को निकाह के आयोजन हुए है। खरगोन नगर पालिका ने जीरो वेस्ट थीम और बड़वाह नगर पालिका ने पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आयोजन किया। इन आयोजनों में प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल वर्चूअली जुड़कर नव विवाहितों का आर्शिवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत गरीब समाज के लोगों के विवाह का खर्चा सरकार के खर्चे पर कराया जाता है। ताकि गरीब समाज के लोगों को किसी से कर्जा न लेना पड़े, उधार न लेना पड़े और उनका विवाह अच्छे से हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि एक मंच के नीचे एक जगह पर ही समाज के लोग इकट्ठा हो जाए और वर वधूओं को अर्शिवाद दे इससे अच्छा कोई कार्य हो ही नहीं सकता। इसी के साथ प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री को बधाई देकर सामूहिक निकाह आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों को बधाईयां व मुबारकबाद दी।

नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल ने बताया कि इस पूरे आयोजन में जीरो बेस्ट का संदेश देने के लिए किसी भी तरह के डिस्पोजल का उपयोग नही किया गया। खरगोन के अंजुमन नगर में आयोजित निकाह कार्यक्रम में 31 जोड़ों ने का निकाह संपन्न हुआ। इसी तरह बड़वाह सीएमओ केशव सगर ने बताया कि यहां 59 नवविवाहितों को पौधे भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बड़वाह के नगर सेठ की बाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 59 जोड़ों को निकाह आयोजित हुआ। खरगोन में आयोजित हुए निकाह में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एसपी श्री धर्मवीर सिंह, विधायक श्री रवि जोशी, कसरावद विधायक श्री सचिन यादव, नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी श्री परसराम डंडीर, बड़वाह के आयोजन में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक श्री सचिन बिरला नपा अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

सामग्री के रूप में रेडियो, पंखा, टीवी और आभूषण सौंपे

योजनान्तर्गत प्रत्येक कन्या हितग्राही को शासन की ओर से 11-11 हजार रुपये और 38 हजार रुपये की सामग्री प्रदान करने का प्रावधान है। खरगोन नपा द्वारा टेबल फेन, डायनिंग टेबल, 32 इंच का कलर टीवी, रेडियो और आभूषण व अन्य सामग्री तथा बड़वाह में मिक्सर, सिलाई मशीन, पंखा व आभूषण प्रदान तथा अन्य सामग्रियां भी प्रदान की गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer