



खरगोन न्यूज
268 यूरिया बोरी जब्त,विशेष वाहक से भोपाल जाएंगे सेम्पल
औद्योगिक क्षेत्रो मे निगरानी मे अवैध पेट्रोल डीजल के लिए सेम्पल
जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में शुक्रवार को अवैध डीजल पेट्रोल संग्रहण व विक्रय मामले में जांच दल ने अब तक लिए सेम्पल भोपाल भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। जांच दल ने दूसरे दिन 268 यूरिया बोरी जब्त कर इस पर भी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। इंफिनिटी पेट्रोकेमिकल से बरामद यूरिया और इससे बने ऑयल/कैमिकल के जांच सेम्पल लिए गए है। जांच दल द्वारा कार्यवाही सिलसिले वार की जा रही है। इंफिनिटी पेट्रोकेमिकल से बरामद यूरिया और अन्य ऑयल/कैमिकल के सम्बंध में घनश्याम परमार व अन्य द्वारा कोई भी बिल और इससे जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए है। इसी तरह अब तक लिए गए सेम्पल की जांच भोपाल स्थित निषादपुरा पेट्रोलियम पदार्थ जांच लेब में सोमवार को एक विशेष अधिकारी द्वारा ले जाये जाएँगे।
#JansamparkMP
#comindore