महामानव क्रांतिसूर्य धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का साप्ताहिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

खरगोन – 15 नवंबर महामानव क्रांतिसूर्य धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का साप्ताहिक कार्यक्रम 14 नवंबर 2022 को कसरावद तहसील के बाजिटपुरा में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पुजारा, कोतवाल, वारती के कर कमलों से महामानव बिरसा मुंडा ,टंट्या मामा, भारत रत्न बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया व गाता स्थापना की गई ।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष ढोल, मांदल ,डीजे के साथ रेलिया के रूप में संपूर्ण जिले से सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संबोधन आप श्री सतीष पेदाम जी,पोरलाल खरते जी, सुभाष डावर जी, विश्रामसिह डोडवे जी, गौरव चौहान जी, राजेंद्र पवार जी, शिवभानू मंडलोई जी,बंटी तंवर जी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, डॉ. गोविंद मुजाल्दा जी, राजाराम खांडे जी , एवं अनिता सोलंकी, उर्मिला खरते, चंद्रमाला मोरे, तथा कसरावद के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा समाज को मुल्य समस्याओं एवं जल ,जंगल, जमीन एवं शिक्षा के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन कुणाल चौहान , सुनील चौहान ने किया । और आभार आयोजक समिति बाजिटपुरा कसरावद ने माना ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer